Trending

Whatsapp Ya Nahi Kaise Pata Kare

How To Check Whatsapp Or Not In Hindi 2022

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको बताने जा रहा हूं कि, किस तरह से आप जान सकते हो अपना Whatsapp हुआ है या नहीं. हमारे मोबाइल में कई ऐसे पर्सनल चैट होती है, जिसे हम शेयर नहीं करना चाहते. लेकिन हमारे दोस्त या फिर कोई और हमारे पर्सनल चैट को देखना चाहता है. जिस वजह से वह हमारे Whatsapp को करना चाहते हैं. कई बार तो ऐसा भी हुआ होगा आपके साथ कि हमारे व्हाट्सएप चाट हमारे दोस्त को भी पता लगा होता है कि हमें क्या-क्या व्हाट्सएप में आया है. ऐसे में अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो, आप भी बड़ी आसानी से जान सकते यह कैसे होता है.

हमारा व्हाट्सएप अकाउंट हैक करने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल Whatsapp Web का होता है. Whatsapp web के जरिए किसी का भी अकाउंट Whatsapp अकाउंट हैक किया जा सकता है. तो दोस्तों मैं आपको आज मैं आपको सबसे आसान तरीके के बारे में बताने जा रहा हूं कि किस तरह से आप बड़ी आसानी से जान सकते हो अपना Whatsapp हुआ है या नहीं तो आइए जान लेते हैं.

How-to-Check-Whatsapp-Hacked-or-Not-in-Hindi.jpeg

आपको तो पता ही होगा कि एक ही Whatsapp का नंबर अलग-अलग mobile में नहीं चल सकता. अगर आपको एक Whatsapp दो Mobile में चलाना हो तो आपको Whatsapp Web  का इस्तेमाल करना होता है. ज्यादातर हैकर Whatsapp Web का इस्तेमाल करके व्हाट्सएप को हैक कर लेते हैं.

यह हैकर हमारे नजदीकी कोई होता है. यह हैकर किसी बहाने हमारा मोबाइल लेकर Whatsapp Web का इस्तेमाल करके हमारे व्हाट्सएप में जो QR कोड होता है, उसे Scan कर लेते हैं. वह हैकर इतनी सफाई से काम करते हैं कि इसका पता आपको भी नहीं चलता है. जिसके बाद आप व्हाट्सएप पर किसी से भी बात करेंगे तो यह सारी इंफॉर्मेशन उस हैकर को भी मिलेगी, यानी कि आप व्हाट्सएप पर कुछ भी करेंगे तो वह सारी इनफार्मेशन हैकर को मिलती रहेगी.

ऐसे में आप आपको चिंता करने की कोई भी जरूरत नहीं है. आपका हुआ Whatsapp बड़ी आसानी से Recover किया जा सकता है.

Step 1
तो सबसे पहले आपका व्हाट्सएप हैक हुआ है नहीं यह जानने के लिए आपको अपना व्हाट्सएप ओपन करना है.

Step 2

व्हाट्सएप ओपन करने के बाद आपको राइट साइड में 3 dot दिखाई देंगे, तो आपको तीन डॉट पर क्लिक करना है.

Step 3

3 डॉट पर क्लिक करने के बाद वहां पर ऑप्शन होगा whatsapp web करके, तो आपको whatsapp web पर क्लिक करना है.

Step 4

Whatspap web पर क्लिक करने के बाद यहां पर आपको पता चलेगा कि आपका व्हाट्सएप किस ब्राउज़र में एक्टिव हैwhatsapp hack or not

अगर किसी हैकरने आपका व्हाट्सएप हैक किया है तो whatsapp.web में उस ब्राउज़र की पूरी डिटेल आ जाएगी. अगर आपको व्हाट्सएप हैक नहीं है तो यहां पर आपको कुछ भी नहीं दिखेगा. यानी कि आपका व्हाट्सएप हैक हुआ नहीं है लेकिन अगर यहां पर यानी कि व्हाट्सएप मे chrome , firefox browser या कोई अन्य Browser दिखाई देता है  तो इसका मतलब होता है आपका व्हाट्सएप हैक हुआ है.

ऐसे में अगर आपको व्हाट्सएप हैक हुआ है तो उसी के नीचे Logout From All Computer करके ऑप्शन होगा, तो आप को Logout From All Computer पर क्लिक करना है.

उसके बाद आपका व्हाट्सएप पूरी तरीके से रिकवर हो जाएगा. अभी आपका Whatsapp नहीं है.

तो कुछ इस तरह से आप जान सकते हो आपका व्हाट्सएप हैक हुआ है नहीं अगर हुआ है तो उसे कैसे किया कि वेट भी कर सकते हैं यह भी जान सकते हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please Disable Add Blocker