मोबाइल की फ्लैशलाइट को पार्टी लाइट और कलर लाइट कैसे बनाते हैं?
मोबाइल की फ्लैशलाइट को पार्टी लाइट, डिस्को लाइट और कलर लाइट कैसे बनाते हैं?
अक्सर हम अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने जाते रहते हैं, और वही पर हम अपने मोबाइल के गाने के बीट पर नाचते गाते रहते हैं. लेकिन वहां पर डिस्को या फिर पार्टी लाइट ना होने की वजह से डिस्को वाला मजा नहीं आता है. लेकिन दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी ट्रिक्स बताने जा रहा हूं जिसके जरिए आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल फ्लैशलाइट ( Mobile Flashlight ) को पार्टी लाइट या फिर डिस्को लाइट बना सकते हो और तो और आप अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट को कलर लाइट कैसे बनाते हैं यह भी इस आर्टिकल में मैं बताने वाला हूं , तो आइए जान लेते हैं किस तरह से मोबाइल की फ्लैश लाइट को डिस्को लाइट या फिर पार्टी लाइट बना सकते हो और किस तरह से मोबाइल की फ्लैश लाइट को कलर फ्लैश लाइट बनाते हैं. मेरा नाम है सचिन और आप पढ़ रहे हो Under Best price.
अपने मोबाइल की फ्लैशलाइट को पार्टी लाइट या फिर डिस्को लाइट बनाने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाना है और Zeus™ Music Strobe Light एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है. एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद ओपन करना है, ओपन करने के बाद आपको नीचे की तरफ चार ऑप्शन दिखाई देंगे
सबसे पहला वाला ऑप्शन है अगर आप अपने होम थिएटर की बीट पर अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट ब्लिंक करना चाहते हो तो आपको इसको इनेबल करना है, और होम थिएटर की केबल अपने मोबाइल के 3.5mm हेडफोन जैक में इंसर्ट करना है. इसके बाद आपके होम थिएटर में जो भी गाना प्ले होगा उसी के बीट पर अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट भी Blink होती रहेगी.
दूसरा ऑप्शन है हार्ट बीट का इस पिक्चर को इनेबल करने के बाद जिस तरह से हमारा हार्ट बीट होता रहता है उसी तरह से अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट भी आपने आप ब्लिंक होती रहेगी.
तीसरा ऑप्शन है म्यूजिक बीट का. मतलब की अगर आप अपने फोन में कोई भी गाना प्ले करते हो तो उसी के बिट पर अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट भी ब्लिंक होती रहेगी. और यह सबसे मुझे अच्छा फीचर लगा इस एप्लीकेशन का. क्योंकि यहां पर हमें एक डिस्को वाली मजा आ जाती है. क्योंकि जब भी हमारे मोबाइल में कोई भी गाना बजने लगता है तो उसी के music पर यह हमारे मोबाइल की फ्लैश लाइट भी ब्लिक होती रहती है तो और एक डिस्को वाला मजा आता है.
और चौथा ऑप्शन है आप अगर आप अपने मर्जी के अनुसार फ्लैशलाइट को ब्लिंक करना चाहते हो तो भी आप इस फीचर का यूज़ कर सकते हो. नीचे की तरफ हमें एक बड़ा zeus का आइकॉन दीख रहा है सिर्फ उस पर tap or touch करते रहना है, और मोबाइल की फ्लैश लाइट भी ब्लिंक होती रहेगी. जब भी आप मोबाइल के ऊपर tap करेंगे तो मोबाइल के फ्लैशलाइट भी ब्लिंक होती रहेगी. तो कुछ इस तरह से आप भी अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट को पार्टी लाइट या फिर डिस्को लाइट बना सकते हो
अब हम जान लेते हैं की मोबाइल की फ्लैशलाइट को कलर फ्लैशलाइट कैसे बनाते हैं?
अभी हमने देखा कि किस तरह से मोबाइल की फ्लैशलाइट ( Flashlight ) को पार्टी लाइक बनाते हैं लेकिन जब भी हम किसी डिस्को में जाते हैं तो वहां पर एक ही लाइट नहीं होती है. वहां पर बहुत सारे कलर के लाइट होते हैं और जिस इसी वजह से वहां पर एक डिस्को लाइट वाला मजा आ जाता है.
लेकिन दोस्तों आप भी अपनी फ्लैशलाइट ( Mobile Flashlight ) को पार्टी लाइट या फिर कलर लाइट बना सकते हो इसके लिए सिर्फ आपको तीन चीजों की जरूरत पड़ेगी सबसे पहले आपके पास TRANSAPARANT WHITE TAPE होना चाहिए और दूसरा है आपके पास COLOR MARKER होने चाहिए.
आपके मोबाइल की फ्लैश लाइट को कलर लाइट बनाने के लिए सबसे पहले आपको आपके मोबाइल के फ्लैशलाइट के ऊपर Transparent Tape चिपकाना है. उसके बाद आपको टेप के ऊपर अपने कलर मार्कर से ड्रॉ करना है. अगर आपके पास कलर का मार्कर रेड कलर का मार्कर है तो आपके मोबाइल की फ्लैश लाइट रेड कलर की हो जाएगी, और अगर आपके पास ब्लू कलर का मार्कर है तो आपके मोबाइल की फ्लैश लाइट ब्लू कलर की हो जाएगी.
इसी तरह से आपके हर दोस्तों के मोबाइल में यही एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना है और सभी के मोबाइल में Transparent tape फ्लैशलाइट के ऊपर चिपकाना है. और उसके बाद अलग-अलग कलर के मारकर से टेप के ऊपर Draw करना है, और हो गया.
तो कुछ इस तरह से आप भी अपने मोबाइल फ्लैशलाइट ( Mobile Flashlight ) को डिस्को लाइट और पार्टी लाइट और कलर लाइट बना सकते हो.
तो मुझे उम्मीद है यह छोटी सी जानकारी आपको पसंद आई होगी, अगर पसंद आए तो लाइक करें दोस्तों के साथ शेयर कीजिए और हमें फेसबुक, इंस्टाग्राम और इस वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें. तो मिलते ऐसेही जानकारी के साथ तब तक के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे.