How To Change Default Keyboard in Android Mobile Phone
Mobile Mey Keyboard Kaise Change Kare
क्या आप अपने मोबाइल के कीबोर्ड को बदलना चाहते हो और आपको अपने मोबाइल का कीबोर्ड बदलने में परेशानी आ रही है, तो दोस्तों आज मैं आपको अपने मोबाइल में जो डिफॉल्ट कीबोर्ड होता है उसे कैसे बदलते हैं वह बताने वाला हु ( How To Change Default Keyboard in Android Mobile Phone ) तो आइए जान लेते हैं. वैसे आपके पास कोई भी Android मोबाइल हो जैसे कि vivo, oppo, samsung, realme, xiaomi, poco, nokia, micromax, oneplus, इनमें से कोई भी Android मोबाइल आपके पास है तब भी आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल में कीबोर्ड को बदल सकते हो.
मोबाइल में जो कीबोर्ड है उसे बदलने के लिए मैं आज आपको 4 ऐसे तरीके बताने वाला हूं जिसके जरिए आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल का कीबोर्ड बदल सकते हो.
4 Step To Change Default Keyboard In Android Mobile Phone
1st Method
सबसे पहला तरीका यह है की आपको आपके मोबाइल के कंट्रोल सेंटर में जाना है और वहां पर आपको Switch Input Method करके ऑप्शन देखने को मिल जाता है उस पर आपको क्लिक करना है. अगर Switch Input Method ऑप्शन आपको नहीं दिखाई देगा तो आप को कंट्रोल सेंटर के Edit ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करना है और वह ऑप्शन आपको सिर्फ ऊपर की तरफ Drag करना है. तो जैसे ही आप Switch Input Method पर क्लिक करेंगे तो आपका सामने आपके मोबाइल में जितने भी कीबोर्ड हैं वह सारे दिखाई देंगे जो भी आप कीबोर्ड अपने मोबाइल के लिए रखना चाहते हो उसको सिलेक्ट करना है और आपका कीबोर्ड चेंज हो जाएगा.
2nd Method
दूसरा तरीका यह है कि आपको अपने मोबाइल का कीबोर्ड बदलने के लिए सेटिंग में जाना है, सेटिंग में जाने के बाद आपको Additional Setting में जाना है. Additional Setting में जाने के बाद आपको Language and Input पर जाना है. जैसी ही आप language and input पर जाएंगे तो आपको वहां पर current keyboard का ऑप्शन देखने को मिल जाता है. उससे पहले मैं आपको बताना चाहूंगा कि यह सेटिंग सभी मोबाइल में होती है सिर्फ आगे पीछे हो सकती है. तो आपको current keyboard पर की क्लिक करना है. जैसे आप current keyboard पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल में जितने भी कीबोर्ड इंस्टॉल होंगे वह सारे यहां पर दिखाई देंगे. तो आपको उस कीबोर्ड को सिलेक्ट करना है जिसे आप अपना मोबाइल का डिफॉल्ट कीबोर्ड रखना चाहते हो. तो इस तरह से भी आप अपने मोबाइल में कीबोर्ड बदल सकते हो
3rd Method
तीसरा तरीका यह है कि अगर आप कोई भी कीबोर्ड यूज़ कर रहे हो तो आपके मोबाइल में मोबाइल के कीबोर्ड में पृथ्वी ( Earth ) का आइकन जरूर देखा होगा. तो अगर आप अपने मोबाइल का कीबोर्ड बदलना चाहते हो तो आपको पृथ्वी के आइकन को कुछ सेकंड के लिए दबा के रखना है. जैसे ही आप पृथ्वी के आइकन को दबाएंगे तो आपके सामने आपके मोबाइल में जितने भी कीबोर्ड है वह सारे यहां पर दिखाई देंगे. तो आपको इनमें से कोई भी कीबोर्ड को सिलेक्ट करना है जो भी आप अपने मोबाइल में कीबोर्ड रखना चाहते हो
4th Method
चौथा तरीका यह है कि अगर आप अपने मोबाइल में कोई भी कीबोर्ड एप्लीकेशन यूज कर रहे हो तो वह एप्लीकेशन open करना है. जैसे कि exapmle के लिए मैं व्हाट्सएप ले लेता हूं. तो व्हाट्सएप को ओपन करना है और जहां पर टाइपिंग का ऑप्शन होता है उस पर मैं क्लिक करना है. तो अब आपको इस कीबोर्ड को बदलना है तो आपको आपको कंट्रोल सेंटर को ऊपर से नीचे drag करना है. और यहां पर आपको choose input method दिखाई देगा. तो आपको choose input method पर क्लिक करना है, choose input method पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल में जितने भी कीबोर्ड होंगे इंस्टॉल उस सारे यहां पर दिखाई देंगे. तो आपको यहां पर फिर से जो भी कीबोर्ड आप अपने मोबाइल के लिए रखना चाहते हो उसको सिलेक्ट करना है और आपका कीबोर्ड चेंज हो जाएगा.
तो कुछ इस तरह से आप अपने मोबाइल का कीबोर्ड बदल सकते हो किसी भी एंड्रॉयड मोबाइल में.