Gmail Account Ko Remove or Logout Kaise Kare
क्या आप भी अपने मोबाइल से जीमेल आईडी को लॉगआउट यानी कि रिमूव करना चाहते हो और आपको भी परेशानी आ रही है जीमेल अकाउंट को अपने मोबाइल से लॉगआउट यानी कि रिमूव करने में, तो दोस्तों आज मैं आपको अपने मोबाइल से जीमेल अकाउंट को रिमूव ( Gmail Account Remove ) यानी की लॉगआउट कैसे करते हैं यह बताने वाला हूं तो आइए जान लेते हैं.
जीमेल अकाउंट को अपने मोबाइल से रिमूव यानी के लॉगआउट ( Gmail Account Logout ) करने के लिए सबसे पहले आपको जाने पड़ेगा आपके मोबाइल के जीमेल एप्लीकेशन में. जैसे ही आप जीमेल एप्लीकेशन में जाएंगे तो ऊपर की तरफ राइट साइड में एक सर्कल दिखाई देगा तो आपको उस सर्किल पर क्लिक करना है.
सर्कल पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल में जितने भी जीमेल आईडी ओपन होंगे वह सारी ऊपर की तरफ दिखाई देगी और नीचे और एक ऑप्शन होगा Manage Account On This Device तो आपको Manage Account On This Device पर क्लिक करना है.
Manage Account On This Device पर क्लिक करने के बाद आपको यहां पर गूगल दिखाई देगा. जीमेल गूगल का प्रोडक्ट है इसीलिए आपको गूगल पर क्लिक करना है.
गूगल पर क्लिक करने के बाद जितनी भी आपके मोबाइल में जीमेल आईडी Sign In होगी वह सारी यहां पर दिखाई देगी, तो जो भी जीमेल आईडी को आपने मोबाइल से लॉगआउट यानी कि रिमूव करना चाहते हो उस पर क्लिक करना है.
जीमेल आईडी पर क्लिक करने के बाद आपको ऊपर की तरफ दो डॉट दिखाई देंगे तो आपको उस दो डॉट पर क्लिक करना है.
दो डॉट पर क्लिक करने के बाद आपको और दो ऑप्शन दिखाई देंगे एक है Sync Now और दूसरा है Remove Account. आप आपना जीमेल आईडी अपने मोबाइल से रिमूव करना चाहते हो तो आपको Remove Account पर क्लिक करना है.
जैसे ही आप अपने मोबाइल में Remove Account पर क्लिक करेंगे तो आपको एक बार फिर पूछेगा कि आप सच में अपने मोबाइल से जीमेल आईडी को रिमूव करना चाहते हो अगर हां तो ओके पर क्लिक करना है, अगर नहीं तो आपको कैंसिल पर क्लिक करना है. जैसे ही आप ओके पर क्लिक करेंगे तो आपका जीमेल आईडी अपने मोबाइल से लॉगआउट यानी कि रिमूव हो चुका होगा.
तो कुछ इस तरह से आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल में जीमेल अकाउंट को लॉगआउट यानी कि रिमूव कर सकते हैं