मोबाइल मे कॉल आने पर रिंगटोन नहीं बज रही है, कैसे सही करे ?

कॉल आने पर मोबाइल की रिंगटोन नहीं बज रही है तो ऐसे सही करे !

क्या आपके भी मोबाइल में कॉल आने पर आपके मोबाइल की रिंगटोन नहीं बज रही है और आप चाहते हो कि कोई भी कॉल आए आपको तो आपके मोबाइल की रिंगटोन बजे फिर चाहे आपके पास कोई भी मोबाइल फ़ोन हो जैसे की vivo, oppo, samsung, realme, xiaomi, poco, nokia, micromax, oneplus and many more . तो दोस्तों आज में आपको बताने वाला हूं कि किस तरह से आप बड़ी आसानी से आपको कोई भी कॉल आता है तो आपके मोबाइल की रिंगटोन बजने लगेगी तो आइए जान लेते किस तरह से यह सेटिंग कैसे करते हैं ताकि आपकी मोबाइल की रिंगटोन बजे.

मोबाइल मे कॉल आने पर रिंगटोन नहीं बज रही है, कैसे सही करे

1st Method:

कॉल आने पर अपने मोबाइल की रिंगटोन बजे इसके लिए आपको जाना पड़ेगा आपके मोबाइल के सेटिंग में.

सेटिंग में जाने के बाद यहां पर आपको सर्च करना है Sound & Vibration. हर मोबाइल में Sound & Vibration होता ही है लेकिन यह सेटिंग हर मोबाइल में ऊपर नीचे हो सकती है. तो आपको यहां पर जाना है Sound & Vibration में Sound & Vibration में जाने के बाद आपको यहां पर आपके मोबाइल की रिंगटोन की सेटिंग मिल जाएगी.

 

अगर आप अपने मोबाइल में कॉल आने पर रिंगटोन बजे यह चाहते हो तो आपको यहां पर 3 वॉल्यूम बार दिखाई देंगे ( Rintone, Media, Alarm )

तो आपको यह पर रिंगटोन का वॉल्यूम बढ़ाना है उसके बाद आपके मोबाइल में कॉल आने पर अपने मोबाइल की रिंगटोन बजेगी.

अगर तब भी आपके मोबाइल में कॉल आने पर रिंगटोन नहीं बज रही है तो आपको यहां पर फिर से Sound & Vibration में जाना है और यहां पर आपको Silent or DND एक्टिवेट होगा. तो उसको Regular पर रखना है.

    

उसके बाद अगर आपको कोई भी कॉल आता है तो आपकी मोबाइल की रिंगटोन बजने लगेगी.

2nd Method

हमारे मोबाइल में वॉल्यूम अप एंड डाउन बटन होता है सिर्फ आपको वॉल्यूम ऑफ or डाउन बटन को दबाना है.

मोबाइल मे कॉल आने पर रिंगटोन नहीं बज रही है, कैसे सही करे  
जैसे ही आप वॉल्यूम बटन को दबाएंगे तो नीचे दो या फिर तीन 3 डॉट दिखाई देंगे. तो आपको उन पर डॉट पर क्लिक करना है

डॉट पर क्लिक करने के बाद आपको यहां पर फिर से 3 वॉल्यूम बार दिखाई देंगे. कॉल आने पर आपके मोबाइल की रिंगटोन बजनी चाहिए इसीलिए आपको रिंगटोन का वॉल्यूम बढ़ाना है और नीचे अगर Silent या DND मोड होगा तो आपको उसे Disable करना है.

उसके बाद अगर आपको कोई भी कॉल आता है तो आपके मोबाइल की रिंगटोन बजने लगे कि तो कुछ इस तरह से आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल में कॉल आने पर रिंगटोन बजा सकते हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please Disable Add Blocker