अपने मोबाइल में मल्टीपल जीमेल अकाउंट लॉगिन कैसे करें
एक मोबाइल मे 2 और 2 से ज्यादाईमेल Gmail ID कैसे लॉग इन करे
इससे पहले हमने देखा था कि कैसे हम अपने मोबाइल में नया जीमेल अकाउंट बनाते हैं ( New Gmail Account Sign up ), और जीमेल अकाउंट को बंद ( Logout Gmail Account ) कैसे करते हैं. आज हम देखेंगे कि किस तरह से आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल में मल्टीपल जीमेल लॉगिन ( Multiple Gmail Login Or Sign in )कैसे करते हैं , तो आइए जान लेते हैं.
Step 1
अपने मोबाइल में मल्टीपल जीमेल अकाउंट को लॉगइन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में जीमेल एप्पलीकेशन को ओपन करना पड़ेगा.
Step 2
जीमेल एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आपको ऊपर की तरफ राइट साइड में एक सर्कल दिखाई देगा तो आपको उस पर कल पर क्लिक करना है.
Step 3
सर्कल पर क्लिक करने के बाद आपको यहां पर Add Another Account का ऑप्शन दिखाई देगा तो आपको Add Another Account पर क्लिक करना है.
Step 4
जैसे ही आप Add Another Account पर क्लिक करेंगे तो आपको आपका मोबाइल का पासवर्ड पूछेगा जो भी आपके मोबाइल का पासवर्ड है वह यहां पर डालना है.
Step 5
आपने मोबाइल का पासवर्ड डालने के बाद मोबाइल मे नेक्स्ट स्क्रीन आएगी, तो यहाँ पर आपको गूगल सेलेक्ट करना है. क्योंकि जीमेल एक गूगल का प्रोडक्ट है इसलिए आपको गूगल पर क्लिक करना है.
Step 6
गूगल पर क्लिक करने के बाद जीमेल आईडी लॉगइन करने के लिए पूछेगा. जो भी आप ईमेल आईडी लॉगिन करना चाहते हो वह ईमेल आईडी यहां पर डालना है.ईमेल आईडी डालने के बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है.
Step 7
जैसे ही आप नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे तो आपको यहां पर जीमेल का पासवर्ड पूछेगा. जो भी आप ईमेल आईडी का पासवर्ड है वह यहां पर इंटर करना है.पासवर्ड इंटर करने के बाद आपको फिर से नेक्स्ट पर क्लिक करना है.
Step 8
Next पर क्लिक करने के बाद यहां पर आपको जीमेल के Terms and Conditions होंगे उसे एग्री करना है. तो आपको यहां पर I Agree पर क्लिक करना है.
Step 9
I Agree पर क्लिक करने के बाद आपका जीमेल आईडी आपके मोबाइल में लॉगिन हो जाएगा.
तो कुछ इस तरह से आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल में मल्टीपल जीमेल अकाउंट साइन इन ओर लॉगिन कर सकते हो.